menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs DC : अहमदाबाद में गिल की टीम को 'बापू' करेंगे 'केम छो'? कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेजा जाएगा. गुजरात अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ हार गई थी. इसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी है.

Gyanendra Sharma
IPL 2025, GT vs DC : अहमदाबाद में गिल की टीम को 'बापू' करेंगे 'केम छो'? कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Courtesy: Social Media

IPL-2025 में आज डबल हेडर  का दिन है. आज का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ हार गई थी. इसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर शानदार वापसी है. वहीं  दिल्ली की टीम तगड़ी दिख रही है. दिल्ली सीजन में अब तक सिर्फ एक मैच हारी है. 

इस सीजन में सिर्फ़ एक मैच हारने वाली दिल्ली ने खिताब के लिए आने वाली किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को धूल चटा दी है, लेकिन उनकी एकमात्र कमी ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का खराब फॉर्म है. पिछले सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस सीजन में निराश किया है और अगर उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल नहीं होते तो शायद वह अभिषेक पोरेल के साथ पारी की शुरुआत करते. फाफ की बात करें तो चोट के कारण वह पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए और जीटी के खिलाफ मैच में वह खेलेंगे या नहीं , यह अभी भी अनिश्चित है. अगर वह फिट होते हैं तो उनसे फ्रेजर-मैकगर्क की जगह लेने की उम्मीद की जा सकती है.

गिल का खराब फॉर्म

गुजरात के लिए, भले ही वे एलएसजी से हार गए हों , लेकिन पिछले मैच से उनके प्लेइंग इलेवन को बदलने की कोई वजह नहीं है. जोस बटलर और साई सुदर्शन शीर्ष फॉर्म में हैं, जबकि गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में सबसे संतुलित में से एक है जिसमें राशिद खान , रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. उनके लिए चिंता का एकमात्र कारण गिल का खराब फॉर्म है जो अभी तक अपनी शुरुआत को बड़ा नहीं बना पाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स :  शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड,  अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर , शाहरुख खान, राहुल तेवतिया. 

इम्पैक्ट सब: मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर , केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव , मोहित शर्मा

इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार