IPL 2025, KKR vs PBKS: बारिश की वजह से रद्द हुआ कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला, प्वाइंट टेबल में PBKS को हुआ तगड़ा फायदा

IPL 2025, KKR vs PBKS: बारिश की वजह से पंजाब और कोलकाता के बीच हुआ आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द हो गया है. इस मैच के रद्द होने के चलते दोनों टीमों के एक एक अंक दिए गए.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, KKR vs PBKS: कोलकाता के ईडन गार्डन में बारिश की वजह से आईपीएल 2025 का 44वां मैच रद्द हो गया है. मैच रद्द होने के चलते पंजाब और कोलकाता को एक-एक अंक दिए गए हैं. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल का गुणा गणित भी बदल गया है. एक अंक मिलने से पंजाब अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है. 

इस मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ एक ओवर ही खेल पाई थी कि बारिश आ गई. बारिश ऐसी आई कि पूरा मैच नहीं हो सका. और अंत: मैच को रद्द करना पड़ा. 

मैच रद्द होने से पंजाब को हुआ फायदा, जानें प्वाइंट टेबल पर कौन किस नंबर पर 

इस मैच के रद्द होने से पंजाब को तगड़ा फायदा हुआ है. मैच रद्द होने से पंजाब को एक मिला, जिसके चलते वह अंक तालिका में टॉप 4 पर पहुंच गई. अब 9 मैच में उसके 11 अंक हो गए हैं. नंबर वन की बात करें तो गुजरात इस पर काबिज है. नंबर दो पर दिल्ली कैपिटल्स और नंबर तीन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. 

बारिश की वजह से रद्द हुए कोलकाता और पंजाब के मुकाबले के बाद अंक तालिका में कोलकाता 7वें नंबर पर आ गई है. उसके 9 मैचों में 7 अंक हो गए हैं. नंबर पांच पर मुंबई इंडियंस हैं. मुंबई इंडियंस के 9 मैचों में 10 अंक है. नंबर 6 पर लखनऊ सपर जॉयंट्स है. उशके 9 मैचों में 10 अंक है. 

प्वाइंट टेबल पर नंबर 8 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद के 9 मैचों में 6 अंक है. राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. उसके 9 मैचों में 4 अंक हैं और आखिरी में चेन्नई सुपर किंग्स हैं. चेन्नई के 10 मैचों में 4 अंक है. 

India Daily