menu-icon
India Daily

IPL 2025: RCB की जान हैं ये 5 खिलाड़ी, इनका रिटेन होना लगभग पक्का!

IPL 2025 Auction: आरसीबी की टीम अगले सीजन के लिए अपना कप्तान बदल सकती है. फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया जा सकता है, जबकि विराट कोहली समेत 5 प्लेयर्स को रिटेन करने का प्लान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CB Likely Retention List
Courtesy: Twitter

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है, जिसकी तैयारी जोरों पर है. हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीमों के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान नहीं किया है, इसी वजह से फ्रेंचाइजी थोड़ी परेशान हैं कि वो कितने खिलाड़ियों की रिटेन कर पाएंगी. ये सवाल बना हुआ है.

माना जा रहा है कि बीसीसीआई 6 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं देगा, जिसमें राइट टू मैच का इस्तेमाल भी शामिल है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या ये होगी 10 टीमों को अपने कप्तान के साथ लिमिटेड प्लेयर्स को ही रिटेन करने का मौका मिलेगा. यह फैसला मुश्किल होगा कि किसे रिलीज किया जाए और किसे रिटेन किया जाए.

अगर बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की करें तो पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था. टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन आगे का सफर तय नहीं कर सकी. आइए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आरसीबी रिटेन कर सकती है.

इन 5 खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती है RCB

1. विराट कोहली- पहले सीजन से विराट इस टीम के साथ हैं. आईपीएल 2024 सीजन में कोहली टॉप रन स्कोरर थे, उन्होंने 741 रन किए. टीम उन्हें हर हाल में रिटेन करने वाली है.

2. मोहम्मद सिराज- तेज गेंदबाजी अटैक को लीड करते हैं. अच्छा खासा अनुभव है. विराट के करीबी माने जाते हैं. पिछले सीजन भले ही सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इसके बाद भी माना जा रहा है कि इस अनुभवी पेसर को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है.

3. यश दयाल- पिछले सीजन गुजरात टाइटंस से RCB में आए थे. उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश इस टीम का फ्यूचर माने जा रहे हैं. वो जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. ऐसे में इस युवा टैलेंट को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है.

4. रजत पाटीदार- इस बटैर को RCB की सिक्स हिटिंग मशीन कहा जाता है, जो आते ही बड़े-बड़े सिक्स जमाते हैं. आरसीबी के लिए वो मिडिल ऑर्डर के बढ़िया बैटर हैं. अगले सीजन में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है.

5. विल जैक्स- पिछले सीजन जब ग्लेन मैक्सवेल ने खराब प्रदर्शन किया तो जैक्स को मौका मिला था, उन्होंने आते ही गेंद और बल्ले से तबाही मचा दी थी. ग्रीन और जैक्स में फ्रेंचाइजी किसी एक को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें जैक्स का पलड़ा भारी दिख रहा है.