IPL 2025 Mega Auction: कुछ ही घंटे में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू होने वाला है. ये ऑक्शन दो दिन तक यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस बार सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें 3 शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों टिकी हुई हैं. इन पर करोड़ों की बोली लगने की उम्मीद है. इस लिस्ट में वो स्टार शामिल हैं जिन्हें टीमों ने रिलीज कर दिया था. अब ऑक्शन उनका जलवा दिखेगा. ये तीनों ही विकेटकीपर 2 करोड़ की बेस प्राइस पर आ रहे हैं.
1. क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के शानदार ओपनर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां भारी रकम में खरीद सकती हैं. डी कॉक टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और अब वह अपकमिंग ऑक्शन में अपनी कीमत को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं.
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए चर्चा में बने हुए हैं. पिछली बार 2022 में जब आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ था, तो मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह एक शानदार विकेटकीपर के साथ-साथ ओपनिंग बल्लेबाज भी हैं. मुंबई इंडियंस ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया है और अब ईशान किशन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बड़ी बोली मिल सकती है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की बात करें तो वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. बटलर टी20 क्रिकेट के सबसे ताकतवर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और वह एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया है. बटलर ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी किसी भी मैच का रुख पलट सकती है.