menu-icon
India Daily

दोस्त बनेंगे दो कट्टर दुश्मन! जानें किस मजबूरी में इमरान खान के साथ हाथ मिलाएंगे असीम मुनीर?

पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा मोड़ आने के संकेत मिल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख असीम मुनीर के बीच लंबे समय से चले आ रहे टकराव के खत्म होने की संभावनाएं चर्चा में हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Imran Khan Asim Munir Reconciliation
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह से लेकर भ्रष्टाचार तक के कई गंभीर मामले दर्ज हैं. सेना से टकराव उनकी गिरफ्तारी की बड़ी वजह माना जाता रहा है.

अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य गलियारों में यह चर्चा तेज है कि इमरान खान और सेना नेतृत्व के बीच सुलह की जमीन तैयार हो रही है, जिसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है.

सियासी तनाव कम करने की पहल

रिपोर्ट्स के अनुसार PTI के पूर्व नेता फवाद चौधरी, इमरान इस्माइल और महमूद मौलवी राजनीति में बढ़ते तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह पहल राष्ट्रीय संवाद समिति के मंच से आगे बढ़ाई जा रही है. इसका मकसद PTI और पाकिस्तानी सेना के बीच संवाद की गुंजाइश बनाना बताया जा रहा है.

सेना और सरकार से संपर्क

सूत्रों का कहना है कि यह समूह न केवल सेना से जुड़े एक अधिकारी बल्कि सरकार के कुछ मंत्रियों के भी संपर्क में है. बातचीत का उद्देश्य टकराव की राजनीति को खत्म करना और एक व्यावहारिक रास्ता निकालना है. माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया काफी समय से शांत तरीके से चल रही है.

कोट लखपत जेल पर फोकस

इस पूरी रणनीति में कोट लखपत जेल अहम केंद्र बनकर उभरी है. यहां बंद PTI नेताओं की रिहाई को सुलह की दिशा में पहला ठोस कदम माना जा रहा है. लक्ष्य यह बताया जा रहा है कि पार्टी के भीतर ऐसा नेतृत्व उभरे, जो मौजूदा हालात को समझते हुए नरम रुख अपनाने को तैयार हो.

प्रवासी पाकिस्तानियों की भूमिका

इस पहल में प्रभावशाली प्रवासी पाकिस्तानियों की भी भूमिका सामने आई है. बताया जा रहा है कि सुलह की स्थिति बनने पर ये प्रवासी निवेश के जरिए पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सहारा देने को तैयार हैं. यह आर्थिक पहल भी सेना और राजनीतिक नेतृत्व को करीब लाने का जरिया बन सकती है.

सुलह से बदल सकता है सत्ता संतुलन

यदि इमरान खान और असीम मुनीर के बीच यह सुलह आगे बढ़ती है, तो पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है. इससे न केवल PTI को राहत मिल सकती है, बल्कि लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक अस्थिरता के दौर पर भी विराम लग सकता है.