menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs MI: हार्दिक पांड्या से हाथ नहीं मिलाने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'कुछ नहीं बस प्यार...'

Hardik Pandya-Shubman Gill: मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबले के दौरान शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या से हाथ नहीं मिलाया था. ऐसे में अब गिल ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Hardik Pandya Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Hardik Pandya-Shubman Gill: गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के साथ ही गुजरात का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो गया है. तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां पर वे पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं.

मुंबई बनाम गुजरात मुकाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला, जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि टॉस के समय मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था. ऐसे में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है और गिल के इस रवैये को लेकर उनकी खूब आलोचना की जा रही है. अब इस पर गिल ने खुद चुप्पी तोड़ी है.

शुभमन गिल ने हाथ नहीं मिलाने पर तोड़ी चुप्पी

गिल ने जब हाथ नहीं मिलाया तो उस समय हार्दिक पांड्या भी आगे निकल गए. इसके बाद जब गुजरात की टीम 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी, तो उस समय गिल एक रन बनाकर ऑउट हो गए. ऐसे में गिल के सामने पांड्या ने एक आक्रामक जश्न मनाया. इसके बाद फैंस का कहना था कि गिल के व्यवहार का पांड्या ने बदला लिया है.

अब इस मामले पर गिल ने खुद चुप्पी तोड़ी है और इस पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. गिल ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने हार्दिक के साथ गले मिलते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, "ज्यादा कुछ नहीं बस प्यार. आपको इंटरनेट पर जो दिखता है, उन सभी चीजों पर भरोसा नहीं करना चाहिए."

मुंबई ने 20 रनों से दर्ज की जीत

मुंबई ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 81 रनों की बदौलत 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन वे 208 रन ही बना सके. ऐसे में गुजरात को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा और एमआई ने क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर लिया

Topics