IPL 2025 Final: पंजाब के खिलाफ फाइनल मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं टिम डेविड, जानें कारण
IPL 2025 Final: पंजाब के खिलाफ मुकाबले में स्टार बल्लेबाज टिम डेविड नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि उन्हें हैदराबाद के खिलाफ एक मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे उसके बाद से अब तक फिट नहीं हो सके हैं और इस वजह से नहीं खेल रहे हैं.

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है. इस बड़े मुकाबले में RCB के धमाकेदार बल्लेबाज टिम डेविड की कमी खल रही है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों टिम डेविड इस फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाए.
टिम डेविड को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए एक लीग मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वह न केवल अपने पिछले लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए, बल्कि क्वालिफायर 1 में भी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे. उनकी चोट अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिसके चलते RCB ने फाइनल में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया.
टॉस और कप्तानों की रणनीति
मैच से पहले टॉस के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "हम सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. भीड़ का जोश शानदार है. हमारी टीम अच्छी फॉर्म में है और सभी खिलाड़ी शांत मन से खेलने को तैयार हैं. यह फाइनल है, और हम इसे उसी जोश के साथ खेलेंगे. ट्रॉफी जीतने का सपना हर खिलाड़ी को प्रेरित कर रहा है."
वहीं, RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, "हम एक बड़ा स्कोर बनाकर पंजाब पर दबाव बनाना चाहते हैं. हमारी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. यह हमारे लिए एक और मैच की तरह है, भले ही यह बड़ा मंच हो. पिच काफी अच्छी दिख रही है, जिसमें रन बन सकते हैं."
RCB की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. टीम में फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड शामिल हैं.



