Watch: स्पाइडरमैन बनकर फिल सॉल्ट ने पकड़ा धांसू कैच, Video देखकर फटी रह जाएंगे आंखे
IPL 2025 Final RCB Vs PBKS: पंजाब का पहला विकेट पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे.

IPL 2025 Final RCB Vs PBKS: पंजाब और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में फिल सॉल्ट ने शानदार कैच पकड़कर पंजाब को पहला झटका दिया. उन्होंने स्पाइडरमैन बनकर जो कैच पकड़ा वह हैरतअंगेज था. आप इस कैच को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंके गए पहले ओवर में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के साथ 13 रन बटोरकर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन इस शुरुआत को प्रियांश बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.
देखें किस तरह से फिल सॉल्ट ने स्पाइडरमैन बनकर पकड़ा धांसू कैच
वीडियो में आप भी देखिए कि किस तरह से फिल सॉल्ट ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर पंजाब को पहला झटका दिया. प्रियांश आर्या 24 रन बनाकर आउट हुए.
पंजाब का पहला विकेट पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे. प्रियांश ने उनकी गेंद पर शॉट लगाया. गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी. तभी फिल सॉल्ट स्पाइडरमैन बनाकर आते हैं और कैच पकड़ लेते हैं.
फिल सॉल्ट डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े थे और गेंद तक पहुँचने के लिए उन्हें अपनी दाईं ओर काफी दूरी तय करनी पड़ी. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ा, लेकिन गति उन्हें बाउंड्री रस्सियों के पार ले जा रही थी.
हालांकि, उन्होंने चतुराई से गेंद को हवा में उछाला, बाउंड्री पार की, अपना संतुलन बनाया और फिर मैदान में लौटकर शानदार कैच पूरा किया. प्रियांश 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए.



