IND Vs SA

IPL 2025: KKR ने इस दिग्गज को बनाया मेंटॉर, कहलाता है टी20 का किंग

IPL 2025: ड्वेन ब्रावो ने 27 सितंबर को CPL से संन्यास का ऐलान किया. जैसे ही उनका यह फैसला सामने आया तो केकेआर ने उन्हें अपना मेंटॉर घोषित कर दिया.

Twitter
India Daily Live

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए केकेआर ने ड्वेन ब्रावो को अपना मेंटॉर बना लिया है. 27 सितंबर को टीम ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है. ब्रावो ने गौतम गंभीर की जगह ली है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया था. अब वो टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं. इसलिए केकेआर ने ब्रावो को उनकी जगह नियुक्त कर दिया है.

चेन्नई के खिलाफ डेब्यू, मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच

ड्वेन ब्रावो आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. फिर वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेले. गुजरात लायंस का हिस्सा भी रहे. उन्होंने मुंबई के लिए चेन्नई के खिलाफ 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था और अपना आखिरी मुकाबला 2022 में चेन्नई के लिए मुंबई के खिलाफ खेला.



ड्वेन ब्रावो का आईपीएल करियर?

इस दिग्गज ने अपने आईपीएल करियर के 161 मैचों में 183 विकेट निकाले. वो इस लीग में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने बल्ले से 1560 रन बनाए, जबकि गेंद से भी कमाल किया. अब वो कोचिंग में कमाल दिखाना चाहेंगे.

टी20 के किंग कहलाते हैं ब्रावो

ड्वेन ब्रावो को टी20 का किंग कहा जाता है. उनके पास इस फॉर्मेट में बहुत ज्यादा अनुभव है. अपने टी20 करियर में कुल 582 मैच खेले, जिनमें 631 विकेट निकाले, जबकि बल्ले से कुल 6970 रन भी बनाए. खास बात ये है कि वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, पहले नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं, जो अब तक 684 मैच खेल चुके हैं.