menu-icon
India Daily

IPL 2025, DC vs KKR: दिल्ली-कोलकाता मुकाबले में बारिश का खतरा! पिच से पेसर्स का स्विंग या स्पिनर्स का दिखेगा जादू? जानें सभी डिटेल्स

IPL 2025, DC vs KKR: दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली है. ऐसे में हम इस मुकाबले के लिए पिच और मौसम रिपोर्ट पर नजर डालने वाले हैं.

mishra
IPL 2025, DC vs KKR: दिल्ली-कोलकाता मुकाबले में बारिश का खतरा! पिच से पेसर्स का स्विंग या स्पिनर्स का दिखेगा जादू? जानें सभी डिटेल्स
Courtesy: Social Media

IPL 2025, DC vs KKR: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली और अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता के बीच यह सीजन का पहला मुकाबला होगा. 

बता दें कि दिल्ली को इस सीजन अपने पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा वे अंक तालिका में भी तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. ऐसे में ये टीम इस मुकाबले में जीत हासिस कर प्लेऑफ के लिए अपना दावा और भी मजबूत करना चाहेगी.

कैसी होगी दिल्ली की पिच

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है. इस छोटे मैदान पर 190-200 रनों का स्कोर आम बात है. छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना यहां फायदेमंद हो सकता है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि शुरुआती ओवर्स में जरूरत से ज्यादा आक्रामकता नुकसानदायक हो सकती है. पेसर्स को शुरुआती ओवर्स में स्विंग मिल सकती है, जबकि स्पिनर्स को मिडिल ओवर्स में मदद मिलने की संभावना है. कुल मिलाकर, यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित हो सकती है.

क्या मौसम डालेगा मुकाबले में खलल

दिल्ली में डीसी बनाम केकेआर मैच के दौरान मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी फैंस को पूरा 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: फाफ डु प्लेसिस, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, अजय मंडल, मंवंथ कुमार, डोनोवन फरेरा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, टी नटराजन, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा.

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकु सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया, अंग्रीश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, अनुकूल रॉय, एनरिच नॉर्टजे, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया.

Topics