menu-icon
India Daily

अंजलि अरोड़ा ने पायल गेमिंग की वायरल MMS कंट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट, अपनी पुरानी तकलीफ को किया याद

पॉपुलर गेमिंग इन्फ्लुएंसर पायल धारे, जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है, एक वायरल वीडियो कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में हैं. इस मुश्किल घड़ी में अंजलि अरोड़ा ने पायल का सपोर्ट किया है. अंजलि ने अपनी पुरानी दर्दनाक यादों को शेयर करते हुए कई बातें कही.

antima
Edited By: Antima Pal
Anjali Arora video
Courtesy: x

मुंबई: सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों पायल गेमिंग का नाम खूब चर्चा में है. पॉपुलर गेमिंग इन्फ्लुएंसर पायल धारे, जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है, एक वायरल वीडियो कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को लेकर कई लोग दावा कर रहे हैं कि यह उनका है, लेकिन ज्यादातर फैंस इसे डीपफेक या फेक बता रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में लॉक अप फेम और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा ने पायल का सपोर्ट किया है.

अंजलि ने अपनी पुरानी दर्दनाक यादों को शेयर करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव्स कितनी आसानी से लोगों का यकीन जीत लेते हैं. अंजलि अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तीन साल पहले उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उनके नाम से एक फेक MMS वायरल किया गया था, जिसने उनकी जिंदगी को काफी प्रभावित किया. 

पायल गेमिंग की यह कंट्रोवर्सी देखकर उन्हें वो पुराने दिन याद आ गए. अंजलि ने कहा, "यह देखकर बहुत दुख होता है कि आज भी पायल गेमिंग के साथ वैसा ही हो रहा है. ऐसे झूठे वीडियो से कितना नुकसान होता है, यह मैं अच्छी तरह समझती हूं." 

आज भी करना पड़ता है इंडस्ट्री में उन्हें बैकलैश का सामना

अंजलि ने आगे बताया कि उस फेक कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें प्रोफेशनल लेवल पर बड़ा झटका लगा. कई अच्छे प्रोजेक्ट्स से उन्हें हटा दिया गया. आज भी इंडस्ट्री में उन्हें बैकलैश का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह उनके काम की वजह से नहीं, बल्कि उन झूठी अफवाहों की वजह से है. 

अंजलि ने यह भी खुलासा किया कि आज भी उनके कमेंट सेक्शन में लोग गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वल्गर सवाल पूछते हैं और ट्रोलिंग करते हैं. वे बोलीं- "लोगों को एक सेकंड नहीं सोचना पड़ता कि उनके शब्दों से कितना दर्द होता है." पायल गेमिंग भारत की टॉप फीमेल गेमर्स में से एक हैं. वे BGMI, PUBG और GTA जैसे गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करती हैं और उनके यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.