IPL 2025: चेन्नई की हार की वजह बन रहे हैं रविंद्र जडेजा! वीरेंद्र सहवाग ने स्टार ऑलराउंडर को जमकर लगाई लताड़
IPL 2025: चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगर रविंद्र जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तो उनका स्ट्राइक रेट किसी काम का नहीं है.
IPL 2025: शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में CSK की टीम 19.5 ओवर में केवल 154 रन पर सिमट गई. SRH ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. CSK की बल्लेबाजी इस सीजन में लगातार कमजोर रही है और इस मैच में भी केवल आयुष म्हात्रे (30 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) ही कुछ हद तक रन बना पाए.
यह CSK की 9 मैचों में सातवीं हार थी, जिसके बाद वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. इस खराब प्रदर्शन ने फैंस और विशेषज्ञों को निराश किया है और सहवाग ने इस हार के लिए जडेजा को जिम्मेदार ठहराया.
वीरेंद्र सहवाग का जडेजा पर हमला
मैच के बाद क्रिकबज के शो में वीरेंद्र सहवाग ने CSK की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की. उन्होंने खास तौर पर रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी और उनकी रणनीति पर सवाल उठाए. जडेजा इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उनकी धीमी पारी ने CSK की रन गति को और धीमा कर दिया.
सहवाग ने कहा, "टूर्नामेंट के आधे हिस्से के बाद मुझे घर जाने का मन कर रहा था और CSK की टीम भी ऐसा ही महसूस कर रही है. आधे बल्लेबाज बस यह सोच रहे हैं कि टूर्नामेंट कब खत्म होगा. कम से कम एक बल्लेबाज को तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ब्रेविस ने यह कोशिश की लेकिन वे भी शॉट खेलकर आउट हो गए. अगर जडेजा को नंबर 4 पर भेजा जा रहा है, तो उनकी स्ट्राइक रेट किसी काम की नहीं है. कम से कम उन्हें 15वें या 18वें ओवर तक टिकना चाहिए, ताकि बाकी बल्लेबाज उनके इर्द-गिर्द खेल सकें."
जडेजा का खराब प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा का इस सीजन में बल्ले से प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. 9 मैचों में उन्होंने 108 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 18 और स्ट्राइक रेट 115 के आसपास है. उनकी सबसे बड़ी पारी 27 रन की रही है. गेंदबाजी में भी जडेजा ने 8 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट 8.5 से ज्यादा रही है. चेपक की पिच, जो आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है, पर भी जडेजा प्रभावी नहीं रहे.