share--v1

Most Wickets in IPL 2024: ये स्टार है पर्पल कैप का राजा, देखें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट

Most Wickets in IPL 2024: आईपीएल 2024 में बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 6 शिकार किए हैं. वो इस सीजन CSK का हिस्सा हैं.

auth-image
India Daily Live

Most Wickets in IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 खेला जा रहा है. अब तक 10 मैच हो चुके हैं. इन मुकाबलों के दौरान एक तरफ जहां बैटर्स ने रनों की बारिश की तो वहीं गेंदबाजों का जलवा भी देखने को मिला है. लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर बाकी सभी 9 टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर भी इस टीम से आता है. मुस्तफिजुर रहमान ने 2 मैचों में अपनी चालाक गेंदबाजी के चलते 6 विकेट निकाले हैं. 

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. 10 मैचों के बाद इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं. तीसरे नंबर पर केकेआर के आंद्रे रसेल, चौथे पर पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार का नाम है, जबकि 5वे नंबर पर टी नटराजन हैं.

पर्पल कैप की रेस में शामिल 5 गेंदबाज

खिलाड़ी मैच गेंद ओवर रन विकेट इकॉनमी
मुस्तफिजुर रहमान (CSK) 2 48 8 59 6 7.37
हर्षित राणा (KKR) 2 48 8 72 5 9
आंद्रे रसेल (KKR) 2 36 6 54 4 9
हरप्रीत ब्रार (PBKS) 2 42 7 27 3 3.85
टी नटराजन (SRH) 1 26 4 32 3 8

आईपीएल 2024 की सभी टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद.

Also Read