menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में शेन बॉन्ड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RR को बनाएंगे खिताब जीतने वाली टीम

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी है. शेन बॉन्ड ने 2012 से 2015 के बीच न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

auth-image
Antriksh Singh
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में शेन बॉन्ड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RR को बनाएंगे खिताब जीतने वाली टीम

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को टीम का सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. शेन बॉन्ड आधुनिक क्रिकेट के महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2012 से 2015 के बीच न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया और 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में उनकी मदद की.

शेन बॉन्ड को मिली बड़ी भूमिका

इसके बाद उन्हें आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी ने 2015 में नियुक्त किया, जहां उन्होंने नौ सीजन में चार खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके मार्गदर्शन में, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनाघन, ट्रेंट बोल्ट जैसे कई तेज गेंदबाज टी20 फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढालने में कामयाब रहे.

48 वर्षीय बॉन्ड प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, ओबेड मैककॉय, केएम आसिफ और कुलदीप यादव जैसे मौजूदा कोर को बेहतर बनाने पर काम करेंगे.

Read Also- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या के बाद रवींद्र जडेजा की चोट बढ़ाएगी टेंशन? घुटने से जूझते दिखे ऑलराउंडर, अगले मैच में खेलेंगे?

खिताब जीतने वाली टीम बनने के लिए RR का कदम

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज को फ्रेंचाइजी में स्वागत करते हुए, रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, "शेन आधुनिक क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं, और उनके पास अपार अनुभव और नॉलेज है. वे आईपीएल फ्रेंचाइजी के इकोसिस्टम से अच्छी तरह वाकिफ हैं. वह हमारे लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. हमें उनका फ्रेंचाइजी में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह हमें एक खिताब-जीतने वाली टीम में ढालने की दिशा में काम कर सकते हैं."

 

लसिथ मलिंगा ने अदा किया था ये रोल

इस बीच, शेन बॉन्ड ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स एक आगे की सोच वाली फ्रेंचाइजी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गंभीर है और मैं उनके विजन का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. गेंदबाजी ग्रुप युवा और अनुभव का एक शानदार मिश्रण है, और उनके साथ काम करना बहुत अच्छा होगा."

रॉयल्स के लिए दो सीजन में लसिथ मलिंगा ने अपना रोल अदा किया था. अब बॉन्ड उस भूमिका की ओर देखेंगे.