menu-icon
India Daily

IPL 2024: हार के बाद भी CSK को नुकसान नहीं, 34 मैचों के बाद कैसी है Points Table

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में अब तक 34 मैच हो चुके हैं. हम आपके लिए सभी टीमों की प्वाइंट टेबल लेकर आए हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2024 Points Table

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में एक से बढ़कर एक मुकाबले को देखने को मिल रहे हैं. इस लीग का 34वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच देखने को मिला. जिसमें LSG ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच का प्वाइंट टेबल ज्यादा कुछ असर नहीं दिखा. हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है, जबकि लखनऊ की टीम जीत के बाद भी 5वें नंबर पर मौजूद है. LSG को 2 अंकों का फायदा हुआ है. 

आईपीएल 2024 में 34 मैचों के बाद नंबर एक पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसने इस सीजन 7 में से छह मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर केकेआर का नाम है, जो 6 में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. 

IPL 2024, प्वाइंट टेबल

टीम मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन रेट
RR 7 6 1 12 0.677
KKR 6 4 2 8 1.399
CSK 7 4 3 8 0.053
SRH 6 4 2 8 0.502
LSG 7 4 3 8 0.012
DC 7 3 4 6 -0.074
MI 7 3 4 6 -0.133
GT 7 3 4 6 -1.303
PBKS 7 2 5 4 -0.251
RCB 7 1 6 2 -1.185