menu-icon
India Daily

IPL 2024: आखिर कहां चूक गई MI? इन 5 खिलाड़ियों ने दिया 'धोखा'

IPL 2024: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस हालत बेहद खराब रही. टीम ने लीग स्टेज तक 10 वें नंबर पर रहकर अपना सफर खत्म किया. इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 में से 10 मैच हारे हैं. उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है.

auth-image
Bhoopendra Rai
 

IPL 2024: आईपीएल का 17 वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खराब रहा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. मुंबई ने 14 में से 10 मैच हारे और प्वाइंट टेबल में 10 वें नंबर पर फिनिश किया. टीम के 5 स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन में फ्लॉप रहे, जो टीम पर भारी पड़ गया. इस लिस्ट में कप्तान हार्दिक पांड्या पहले नंबर पर हैं, जिनके लिए यह सीजन कुछ भी ठीक नहीं रहा. ना तो उनका बल्ला, चला ना गेंदबाजी में दम दिखा और ना ही कप्तानी में कोई असर छोड़ सके.  हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जो इस सीजन टीम को एक तरह से ले डूबे, क्योंकि अगर यह खिलाड़ी चल गए होते तो टीम की स्थिति कुछ और होती.

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का 5 विलेन!

1. हार्दिक पांड्या- 14 मैचों में 18 की औसत से 216 रन.
हार्दिक ने 10.75 की इकॉनी से 14 मैचों में 11 विकेट लिए.
2.ईशान किशन- 14 मैचों में 22.86 की औसत से 320 रन.
3. पीयूष चावला- 11 मैचों 8.91 की इकॉनमी से 13 विकेट.
4. गेराल्ड कोएत्जी- 10 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए.
5. मोहम्मद नबी- 7 मैचों में 35 रन बनाए और 6 विकेट लिए.

Topics

    Ipl 2024