menu-icon
India Daily
share--v1

IPL इतिहास के 5 स्टार ओपनर जिन्होंने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, विराट का चौथा नंबर, पहले पर कौन?

IPL Records: हम आपके लिए आईपीएल इतिहास के उन 5 स्टार ओपनर्स की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली का चौथा नंबर है...

auth-image
India Daily Live

IPL Records: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. जिसमें आरसीबी के स्टार ओपनर विराट कोहली का जलवा दिख रहा है. वो 9 मैचों में 430 रन बना चुके हैं और इस सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए और एक खास क्लब में एंट्री मारी. अब कोहली बतौर ओपनर 4 हजार IPL रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इससे पहले शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं.

IPL इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ी

1. शिखर धवन (PBKS)


शिखर धवन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर हैं. इस दिग्गज ने 202 मैचों में 35.54 की औसत और 128.11 के स्ट्राइक रेट से 6362 रन बनाए हैं. वे 47 फिफ्टी जमा चुके हैं. 2 शतक भी धवन ने लगाए हैं. इस सीजन वे पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.

2. डेविड वार्नर- (DC)

इस ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने 2009 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब लेकर अब तक  वो 162 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 40.19 की बढ़िया औसत और 140.85 के स्ट्राइक रेट से 5909 रन बनाए हैं. वॉर्नर 4 शतक और 56 फिफ्टी लगा चुके हैं. इस सीजन वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

3. क्रिस गेल (RCB AND PBKS)

पंजाब किंग्स के पूर्व ओपनर क्रिस गेल इस लीग में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर हैं. उन्होंने 123 मैचों में 4480 रन बनाए हैं. वे 6 शतक, 28 फिफ्टी लगा चुके हैं. गेल ने 2009 में डेब्यू किया था और 4 टीमों के लिए अलग-अलग सीजन खेले. उन्होंने 41.86 की औसत और 151.40 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.



4. विराट कोहली (RCB)

आईपीएल में 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा रहे विराट कोहली वैसे तो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.  वे 7693 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि बतौर ओपनर वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, कोहली ने 107 मैचों में ओपनिंग की और 4041 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक और 29 फिफ्टी निकली हैं. कोहली ने 44.90 के औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

5. केएल राहुल (LSG)

बतौर ओपनर आईपीएल में 4 हजार रन बनाने की दौड़ में 5वें नंबर पर केएल राहुल का नाम है. लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी कर राहुल ने बतौर ओपनर अब तक 93 मैच खेले और 3965 रन बनाए हैं. उन्होंने 49.56 की औसत और 137.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. राहुल 4 शतक और 33 फिफ्टी बना चुके हैं. 

Also Read