menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: 6 मैचों में सिर्फ 32 रन, RCB को बार-बार 'धोखा' दे रहा ये दिग्गज, टीम के लिए बना सिरदर्द!

IPL 2024: आईपीएल 2024 में RCB 6 में से अपने 5 मैच हार चुकी है. टीम के लिए दिग्गज खिलाड़ी सिरदर्द बन गया है. पिछले 6 मैचों में उसे बल्ले से सिर्फ 32 रन निकले हैं. तीन मैचों में तो खाता तक नहीं खुला.

auth-image
India Daily Live
Glenn Maxwell

IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. शुरुआती लगातार 3 मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले 2 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं  विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लैन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे से दिग्गज खिलाड़ियों से सजी आरसीबी हालत सबसे खराब है. टीम अपने 6 में से 5 मैच हार चुकी है. सीजन के 25वें मुकाबले में उसे MI ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.  इस सीजन RCB अपने एक दिग्गज खिलाड़ी को हर मैच में मौका दे रही है, लेकिन वो बार-बार धोखा दे जाता है यानी इस बल्लेबाज के बैट से रन नहीं निकल रहे.

मुंबई के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी यह खिलाड़ी शून्य पर आउट हुआ. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो तूफानी आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जो इस सीजन बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. ना तो उनका बल्ला चल रहा है और ना ही गेंदबाजी में कोई कमाल दिखा है. इस सीजन उनकी फील्डिंग में भी कुछ खास नहीं दिखा. एमआई के खिलाफ उन्होंने एक कैच भी छोड़ा.

IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन?

  • पहला मैच- CSK के खिलाफ 0 पर आउट
  • दूसरा मैच- PBKS के खिलाफ 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन
  • तीसरा मैच- KKR के खिलाफ 28 रन.
  • चौथा मैच- LSG के खिलाफ खाता नहीं खुला.
  • पांचवा मैच- RR के खिलाफ 3 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया.
  • छठवां मैच-  MI के खिलाफ खाता नहीं खुला.

IPL 2023 में कैसा था ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन?

पिछले सीजन ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला अच्छा चला था. उन्होंने 14 मैचों में 33.33 की औसत और 218 के स्ट्राइक रेट से 400 रन कूटे थे. उनके बल्ले से 5 फिफ्टी निकली थीं. पिछले सीजन मैक्सवेल ने 29 चौके और 31 छक्के लगाए थे.

IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन

  • पहला मैच-चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हराया
  • दूसरा मैच- पंजाब किंग्स ने खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली.
  • तीसरा मैच- केकेआर ने 7 विकेट से हरा दिया.
  • चौथा मैच- लखनऊ की टीम ने 28 रनों से हराया.
  • पांचवा मैच-  राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से शिकस्त दी.
  • छठवां मैच- मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से मात दी.