IPL 2024, Mayank Yadav: आईपीएल 2024 में मयंक यादव अपनी रफ्तार का जलवा दिखा रहे हैं. लगातार दूसरे मुकाबले में उन्होंने कहर बरपाया और LSG के लिए एक बार फिर जीत के हीरो बने. आरसीबी के खिलाफ मयंक ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 3 शिकार किए, इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू में 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 शिकार किए थे. इन दोनों मैचों में लखनऊ की टीम जीती और मयंक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने अपनी स्पीड से क्रिकेज जगत में खलबली मचा दी है. क्रिकेट फैंस से लेकर खेल जगत के दिग्गज इस गेंदबाज के कायल हो चुके हैं.
अपने जमाने के तेज गेंदबाजों ने भी मयंक की रफ्तार का लोहा माना और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े. इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलिया पेसर ब्रेट ली, डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज भी शामिल हैं. इसके अलावा केविन पीटरसन और टॉम मूडी ने भी इस युवा गेंदबाज को लेकर बड़ी बात कह दी है. नीचे पढ़िए किसने क्या कहा...
अपने जमाने के तेज गेंदबाजों में शुमार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने मंयक को लेकर कहा 'भारत को अपना सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है. नाम है मयंक यादव'.
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर पीटरसन ने कहा 'मयंक यादव 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल रहे हैं. इयान बिशप काफी खुश होंगे. काफी तेज गेंदबाज.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज टॉम मूडी ने कहा 'मयंक यादव एक बेहतरीन प्लेयर हैं, जिनका पेस और एक्शन शानदार है. वो भी महज 21 साल की उम्र में.'
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा '155.8 KPH की स्पीड…मयंक यादव, आप कहां छुपे हुए थे.'
भारतीय टीम के पूर्व स्टार आलराउंडर ने कहा 'मयंक यादव के पास गजब की स्पीड है. लखनऊ सुपरजाएंट्स की अच्छी खोज.'
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने कहा 'यह मयंक यादव बच्चा हवा के बच्चे की तरह गेंदबाजी कर रहा है.'
आरसीबी के कप्तान ने मैच के बाद कहा 'मयंक का नया बॉलिंग एक्शन है, जिसका पहले सामना नहीं किया, उसकी आदत डालने के लिए वक्त चाहिए, उनके पास सटीक लेंथ के साथ जबदस्त क्षमता है.'
मयंक यादव दिल्ली से आते हैं. सोनेट क्लब में उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा. घरेलू क्रिकेट भी वो दिल्ली के लिए खेलते हैं. IPL 2022 में लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. चोट के चलते उन्हें पहले सीजन मौका नहीं मिला. लेकिन इस सीजन उन्हें मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.