IND vs BAN: अश्विन ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था
R Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में चल रहा है. भारत के लिए दिग्गज ऑफ स्पिनर ने एक बड़ा कमाल किया है.
R Ashwin: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. अश्विन विश्व के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीनों संस्करणों में 50 से अधिक विकेट लिए हैं.
कानपुर टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 437 रन बनाए और 18 विकेट गिरे. इनमें से 3 विकेट अश्विन के खाते में आए. इसके साथ ही उन्होंने WTC 2023-25 के मौजूदा सीजन में 50 विकेट पूरे किए. अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में शाकिब अल हसन को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की, और दूसरी पारी में भी 2 विकेट चटकाए.
हेजलवुड को पछाड़ा
38 साल के आर अश्विन अब मौजूदा WTC सीजन में 52 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 51 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर पैट कमिंस 48 विकेट के साथ हैं.
नाथन लायन से आगे निकलने का मौका
अश्विन ने WTC के पहले संस्करण (2019-21) में 71 विकेट लिए थे और दूसरे संस्करण में 61 विकेट लिए. अब तक WTC के तीन संस्करणों में 37 मैच खेलकर उन्होंने 182 विकेट चटकाए हैं. 6 और विकेट लेकर वह नाथन लायन (187 विकेट) को पीछे छोड़ सकते हैं.
कानपुर टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत
भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट किया और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की, जिससे उन्हें 52 रन की बढ़त मिली. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में भारत ने 26 रन पर 2 विकेट झटके. बांग्लादेश अभी भी भारत से 26 रन पीछे है, और भारत की कोशिश होगी कि बांग्लादेश को जल्दी आउट कर जीत दर्ज की जाए.