'आखिरी बार सिडनी को अलविदा', वतन वापसी से पहले रोहित शर्मा के क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस हैरान

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का सबब बन गया है और लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने आखिरी बार हिटमैन को क्रिकेट पिच पर देखा. हालांकि जिस तरह की ले में वो नजर आए, उससे उनमें अभी और क्रिकेट बचे होने की बात कही जा रही है.

X/@ImHydro45
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है. हालांकि टीम इंडिया यह सीरीज 1-2 से हार गई, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन ने भारतीय फैंस के दिल जीत लिए. खासकर रोहित शर्मा का बल्ला पूरे दौरे पर जमकर बोला. शानदार फॉर्म में दिखे हिटमैन रोहित शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

हालांकि, सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा 'आखिरी बार सिडनी को अलविदा.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की है. उनके इस इमोशनल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस को भावुक कर दिया है. बता दें कि उनके वनडे फॉर्मेट से सन्यास लेने की भी अटकलें चल रही है. टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को वह पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

क्या वनडे फॉर्मेट से भी सन्यास लेंगे रोहित? 

फैंस ने रोहित के पोस्ट पर कमेंट्स में लिखा कि यह अलविदा शायद सिडनी मैदान के लिए हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर रोहित का जलवा अभी बरकरार रहेगा. वहीं, कुछ प्रशंसकों ने इसे उनके करियर के अंतिम विदेशी दौरे के संकेत के रूप में भी देखा, हालांकि रोहित ने सन्यास से जुड़ी अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 3 मैचों की इस सीरीज में रोहित शर्मा ने एक शानदार अर्धशतक और एक नाबाद शतक जड़ा. तीसरे वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. इस पारी के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

क्रिकेट में रोहित के नाम शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल शतकों की बात करें तो उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक, वनडे में 33 शतक, और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक दर्ज हैं. इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.

रोहित शर्मा का यह प्रदर्शन भारत के आगामी वर्ल्ड कप 2027 मिशन के लिए बेहद उत्साहजनक माना जा रहा है. क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर रोहित और विराट आने वाले वर्षों में इसी लय में खेलते रहे, तो भारत एक बार फिर विश्व कप ट्रॉफी का मजबूत दावेदार बन सकता है.