menu-icon
India Daily

IND W vs PAK W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाएगी हाथ! जानें क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर

Women's ODI World Cup 2025: एशिया कप फ़ाइनल को लेकर हुए विवाद के बाद, अब क्रिकेट प्रशंसकों की नज़र बहुप्रतीक्षित महिला वनडे विश्व कप मैच पर है. भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

Anubhaw Mani Tripathi
IND W vs PAK W:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाएगी हाथ! जानें क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत कौर
Courtesy: X/ @BCCIWomen

India vs Pakistan Women's Cricket: हाल ही में पुरुषों का एशिया कप 2025 संपन्न हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. पूरे एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैचों को लेकर विवाद रहा. अब महिला वनडे विश्व कप चल रहा है, जहां भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे. राजनीतिक तनाव और हालिया घटनाओं को देखते हुए, यह सवाल अहम हो गया है कि क्या दोनों टीमों के कप्तान टॉस के दौरान हाथ मिलाएंगे.

"ध्यान सिर्फ खेल पर", हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि उनका पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर है. उन्होंने कहा, “हम केवल वही चीज नियंत्रित कर सकते हैं जो मैदान पर होती है. बाकी मुद्दों पर न तो हम ड्रेसिंग रूम में चर्चा करते हैं और न ही मैदान पर उनका असर पड़ने देते हैं.”

BCCI सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि खिलाड़ियों को हाथ मिलाने या न मिलाने को लेकर कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए हैं. चूंकि यह ICC का टूर्नामेंट है, इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के खेल भावना संबंधी नियमों का पालन किया जाएगा.

एशिया कप विवाद से बढ़ी उत्सुकता

पुरुष एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने और जुबानी जंग ने काफी विवाद खड़ा किया था. इसी वजह से महिला वर्ल्ड कप के इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर भी उत्सुकता दोगुनी हो गई है. सोशल मीडिया पर इस बहस ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है. पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलना ही नहीं चाहिए, जबकि भारतीय दिग्गजों ने हरमनप्रीत को संयम बनाए रखने की सलाह दी है.

हालांकि, मैदान से बाहर दोनों टीमों के रिश्तों की तस्वीर कुछ और ही रही है. मार्च 2022 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ की छोटी बेटी के साथ खेलते हुए सुंदर पल साझा किए थे. स्मृति मंधाना ने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह खेल की खूबसूरती को दर्शाता है. यह वाकया साफ दिखाता है कि क्रिकेट सीमाओं और राजनीति से ऊपर उठकर भी लोगों को जोड़ सकता है.

ICC प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

ICC टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और आपसी सम्मान बनाए रखने के लिए विशेष प्रोटोकॉल का पालन करना होता है. यदि कोई टीम इसका उल्लंघन करती है, तो उस पर जुर्माना या अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. यही कारण है कि इस मुकाबले में सभी की नजरें सिर्फ खेल पर ही होंगी.

मुकाबला हाई-वोल्टेज

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच क्रिकेट से कहीं ज्यादा भावनाओं का खेल होता है. इस बार भी दर्शकों के लिए यह मुकाबला खास रहेगा. हालांकि, हरमनप्रीत और उनकी टीम का रुख साफ है कि वे मैदान पर सिर्फ बेहतरीन क्रिकेट दिखाने आई हैं, बाकी चीजों को पीछे छोड़कर.