menu-icon
India Daily

IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया, 44 रन से मिली करारी हार, शाहजैब खान का शतक

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को करारी हार मिली है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 44  रन से हरा दिया है. पाकिस्तान ने मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 282 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तन पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 281 रन जोड़े. जवाब में भारतीय टीम 237  रनों पर ऑलआउट हो गई. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India vs Pakistan U19 Asia Cup 2024
Courtesy: Social Media

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को करारी हार मिली है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को   रन से हरा दिया है. पाकिस्तान ने मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 282 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तन पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 281 रन जोड़े. जवाब में भारतीय टीम  रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत का अगला मुकाबला जापान से होगा. 

पाकिस्तान के  सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 147 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 159 रन बनाए. जिसमें 10 छक्के और पांच चौके शामिल रहे. उस्मान खान ने 6 चौके की मदद से 94 गेंदों पर 60 रन बनाए. समर्थ नागराज ने तीन और आयुष म्हात्रे ने जबकि किरण चोरमले और युधाजीत गुहा ने एक-एक शिकार किया. 282 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. 

भारत का टॉप ऑर्डर फ्लाप

भारत के टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. टीम ने 28 रन के स्कोर पर आयुष म्हात्रे के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. टीम 47.1 ओवर ही खेल सकी और 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी 1 रन ही बना सके. निखिल कुमार ही संघर्ष कर सके, जिन्होंने 77 गेंदों पर 60 रन बनाए. निखिल ने अपनी पारी में 6 चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. 

भारत के ग्रुप में जापन और यूएई है. भारत का अगला मैच 2 दिसंबर को शारजाह में जापान के साथ होगा. आखिरी मैच यूएई के साथ होगा. इसके बाद दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 8 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा।

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।