नई दिल्ली: साल 2026 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस साल भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें कई बार आमने सामने आ सकती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा हाईवोल्टेज माने जाते हैं और दुनिया भर के दर्शकों की नजरें इन मैचों पर टिकी रहती हैं. राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है.
ऐसे में आईसीसी और मल्टी नेशन टूर्नामेंट ही दोनों टीमों को आमने सामने लाते हैं. साल 2026 में भी यही स्थिति रहेगी और दोनों टीमें बड़े टूर्नामेंट में भिड़ती नजर आएंगी. साल 2026 में कम से कम दो भारत पाकिस्तान मुकाबले तय माने जा रहे हैं. इसके अलावा नॉकआउट चरणों में पहुंचने की स्थिति में यह संख्या तीन या चार तक भी जा सकती है.
सबसे पहले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 15 फरवरी 2026 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा.
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है. सुपर 8 चरण में भी दोनों टीमें अलग ग्रुप में होंगी लेकिन सेमीफाइनल में टकराव की पूरी संभावना है.
इसके बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला 14 जून 2026 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जाएगा. महिला टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है. ऐसे में ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट में भी दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला हो सकता है.
इसके अलावा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत की संभावना बनी हुई है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी 2026 से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान अलग अलग ग्रुप में हैं. अगर दोनों टीमें नॉकआउट चरण तक पहुंचती हैं तो फाइनल या सेमीफाइनल में आमने सामने आ सकती हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहने वाला है. फैंस को कम से कम दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे जबकि नतीजों के आधार पर तीन से चार बार दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं.