menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में बल्लेबाजों का चलेगा जादू या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? जानिए मैच की पिच रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का 6ठा मैच आज 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आइये आपको बताते हैं कि इस मैच में दुबई की पिच कैसा खेल सकती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
IND vs PAK Pitch Report:
Courtesy: x

एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज, रविवार (14 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच न केवल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उत्साह का केंद्र है, बल्कि दोनों टीमों के लिए सुपर-4 में जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर भी है. दोनों टीमें अपने शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. भारत ने यूएई को करारी शिकस्त दी, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को मात दी. बेहतर नेट रन रेट के दम पर भारतीय टीम ग्रुप-ए की अंक तालिका में टॉप पर है.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच हाई-स्कोरिंग नहीं मानी जाती. पिछले दो सालों में यहां खेले गए 36 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत रन रेट 7.7 रहा है. आंकड़े बताते हैं कि तेज गेंदबाजों ने स्पिनरों की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं. कुल 441 विकेटों में से 277 तेज गेंदबाजों के नाम रहे.

दुबई की पिच का में गेंदबाजों का मुकाबला

हालांकि स्पिनर 7.03 की इकॉनमी के साथ अधिक किफायती साबित हुए, जबकि तेज गेंदबाजों की इकॉनमी 8.36 रही. टॉस का इस मैदान पर बड़ा महत्व है, जहां टॉस जीतने वाली टीम ने 57.89% मैच जीते हैं. एक क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि,“टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर रणनीतिक लाभ दे सकता है.”  

दुबई स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 47 (49.47%)
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए मैच: 48 (50.53%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच: 55 (57.89%)
टॉस हारकर जीते गए मैच: 40 (42.11%)
उच्चतम स्कोर: 212/2
निम्नतम स्कोर: 55
लक्ष्य पीछा करने में उच्चतम स्कोर: 184/8
प्रति विकेट औसत रन: 20.96
प्रति ओवर औसत रन: 7.30
पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर: 144

भारत-पाकिस्तान हेड-टू-हेड: भारत का दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 10 जीत के साथ अपनी श्रेष्ठता साबित की है. पाकिस्तान केवल तीन बार जीत सका है. एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,“भारत की नजरें आज के मैच को जीतकर अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करने पर होंगी.”आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा और रणनीति का खेल होगा, जहां भारत अपने विजयी अभियान को बरकरार रखना चाहेगा.

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

जहां दोनों टीमें दुबई की परिस्थितियों से वाकिफ हैं, क्योंकि उन्होंने यहां एक-एक मैच खेला है. प्रशंसकों को एक रोमांचक और कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें तेज गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक हो सकती है. यह मैच न केवल ग्रुप स्टेज की स्थिति को प्रभावित करेगा, बल्कि सुपर-4 के लिए दोनों टीमों की राह भी तय करेगा.