सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के 3000 रन पूरे
सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित-विराट की खास लिस्ट में सूर्या
कप्तान सूर्यकुमार यादव से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में 3000 रन बना चुके हैं.
सूर्या कुमार ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव टी20 इतिहास में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. सूर्यकुमार यादव ने दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से कम गेंद खेलकर 3000 रन पूरे किए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 1822 गेंदों में 3 हजार रन बनाए.
रोहित शर्मा से आगे निकले सूर्या
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. सूर्या ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन 108 पारी में पूरे किए थे. जबकि सूर्या ने 98 पारियों में यह आकंड़ा छुआ.
विराट से पीछे सूर्या
सूर्यकुमार यादव दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से काफी पीछे हैं. विराट कोहली ने 81 पारियों में 3000 रन बनाए थे.