menu-icon
India Daily

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सिराज का डबल धमाका, वीडियो में देखें DSP ने कैसे धाकड़ जेमी स्मिथ को किया आउट

ओवल टेस्ट में भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही सिराज ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया. सिराज ने बैक टू बैक दो विकेट चटकार कर इंग्लिश बैटर को बैकफुट पर ला दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
siraj
Courtesy: x

India vs england 5th test: ओवल टेस्ट में भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही सिराज ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया. सिराज ने बैक टू बैक दो विकेट चटकार कर इंग्लिश बैटर को बैकफुट पर ला दिया है. सिराज ने पहले जेमी स्मिथ तो बाद में ओवरटन को आउट कर ये कमाल कर दिखाया.

सिराज के इन्ही विकेट्स की बदौलत भारत जीत की दहलीज पर पहुंचाया. पूरी सीरीज में सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. हालांकि चौथे दिन के खेल में एक पल ऐसा था जब सिराज अपने परफॉर्मेंस से काफी नाराज हो गए. दरअसल चौथे दिन के 35वें ओवर में उनसे बॉउंड्री पर हैरी ब्रूक का आसान कैच छूट गया था. उस समय ब्रूक 19 रन पर खेल रहे थे. जिसके बाद सिराज हताश हो गए. बाद में ब्रूक ने शतक जड़ सिराज की निराशा को और गहरा कर दिया था. 

सिराज ने किया कमबैक 

चौथे दिन के अपने प्रदर्शन के बाद पांचवें दिन जब सिराज मैदान में उतरे तो उनके अंदर आत्मविश्वास झलक रहा था. इसी की बदौलत उन्होंने एक के बाद एक लगातार दो विकेट लिए. इन दोनों विकेट्स के साथ खेल का रुख पूरी तरह से पलट गया. रही कसर प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरी की. कृष्णा ने बाद में टंग का विकेट लिया और भारत गेम में आगे निकल गया.