भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. मंगलवार को खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. कोलकाता और चेन्नई में टीम इंडिया ने लगातार दो जीत दर्ज की. टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी लय में दिख रहे हैं.
वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट में वापसी करे और इंडिया के विजयरथ को राजकोट में रोके. तीसरे टी20 की रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीविजन पर लाइव टेलीकॉस्ट कहां देख सकते हैं.
𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙑𝙡𝙤𝙜 🎬
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Chennai ✈️ Rajkot
Presenting Axar Patel in a never seen before Avatar 😎
The #TeamIndia vice-captain goes behind the cam 🎥#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @akshar2026 pic.twitter.com/RuTGW8ChYN
मैच कितने बजे शुरु होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.
टॉस कब होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच का टॉस 23 जनवरी को खेल शुरू होने से आधे घंटे पहले यानि शाम 6:30 बजे होगा.
मैच कहां देखें:
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच का टीवी पर मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें:
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच की डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड.