menu-icon
India Daily

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC में ये कमाल करने करने वाले पहले खिलाड़ी बने

रविंद्र जडेजा ने डब्ल्यूटीसी में 61 पारियों में 2010 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और 13 फिफ्टी शामिल हैं. WTC में केवल जडेजा के अलावा अश्विन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 1000 से अधिक रन और 100 विकेट से ज्यादा हैं.

 Ravindra Jadeja Wtc record
Courtesy: Social media

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने 137 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. 

36 साल के ऑलराउंडर ने अब तक डब्ल्यूटीसी में 41 टेस्ट मैच खेले है. गुरुवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने डब्ल्यूटीसी में 2000 रन पूरे किए. वहीं इस टेस्ट चैंपियनशिप में उनके नाम 132 विकेट हो चुके हैं.जडेजा की बात करें तो उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में  79 रनों की जरूरत थी और उन्होंने दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन में इस लक्ष्य का हासिल कर लिया.

2000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय 

रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा (2716), विराट कोहली (2617), ऋषभ पंत (2529) और शुभमन गिल (2216*) के बाद डब्ल्यूटीसी में 2000 से  अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा की बात करें तो उनके नाम डब्ल्यूटीसी  में 61 पारियों में 2010 रन हो गए हैं. इसमें तीन शतक और 13 फिफ्टी शामिल हैं. WTC में केवल जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 1000 से अधिक रन और 100 विकेट से ज्यादा हैं.

जडेजा गिल ने इंग्लैंड को बैकफुट में धकेला

जडेजा और गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई. 211 रन पर भारत का पांचवां विकेट गिरा था. इसके बाद इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 400 के पार पहुंचाया. भारत की बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए. शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी धरती पर सबसे सर्वाधिक स्कोर है.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से आकाशदीप ने दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.