menu-icon
India Daily

India vs England 2nd Test: जायसवाल-स्टोक्स की जंग में इंग्लिश कप्तान ने मारी बाजी, वीडियो में देखें कैसे किया आउट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 87 रन बनाकर आउट हो गए. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जड़ा था. यहां वो 13 रन से चूक गए.

Yashasvi Jaiswal out
Courtesy: Social media

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक से चूक गए. वो 87 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया. स्टोक्स ने उन्हें  विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों आउट करवाया. उन्होंने जायसवाल को ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद की और जायसवाल इस गेंद में गच्चा खा गए. इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया.

इस टेस्ट सीरीज में दूसरी बार स्टोक्स ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया है. जायसवाल की बात करें तो उन्होंने 107 गेंदों में 87 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने कुल 13 चौके मारे. कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की पार्टरनशिप हुई.

इससे पहले जायसवाल ने करुण नायर के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की. जायसवाल की बात करें तो 21 टेस्ट मैचों में ये उनकी  11वीं फिफ्टी टेस्ट फिफ्टी है. उनका बल्ला इंग्लैंड में खूब आग उगल रहा है. लीड्स टेस्ट  की पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था.

स्टोक्स-जायसवाल के बीच जुबानी जंग

एजबेस्टन टेस्ट में बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल के बीच  17वें ओवर में जुबानी जंग भी देखने को मिली. स्टोक्स के इस ओवर में जायसवाल ने चौका जड़ा. इसके बाद दोनों आमने सामने आ गए और दोनों के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन
बना लिए हैं.

गिल 41 रन बनाकर और ऋषभ पंत 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. पंत से टीम इंडिया को खासी उम्मीदें हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में दोनों पारियों  में शतक जड़ा था वहीं गिल ने पहले टेस्ट में शतक जड़कर अपनी फॉर्म दिखाई थी. 

केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पिछले मैच के शतकवीर  केएल राहुल 2 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर आउट हुए. वहीं करुण नायर 31 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने. भारतीय टीम ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह को आराम दिया गया है. आप जानते हैं कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को लीड्स में पांच विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है.