menu-icon
India Daily

बांग्लादेश सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया ओपनर? दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

India vs Bangladesh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही भारतीय टीम को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं तो यह खबर आपके लिए भी है.

auth-image
Anubhaw Mani Tripathi
India vs Bangladesh
Courtesy: Credit: Social Media

India vs Bangladesh: हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया है. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. इसी सीरीज में खबर आ रही है कि रिंकू सिंह टीम इंडिया के नए ओपनर बनेंगे.

रिंकू सिंह करेंगी ओपनिंग

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रहे टी20 सीरीज में कई बड़े परिवर्तन किए गए है. भारतीय टीम के स्क्वॉड में रेगुलर ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा का नाम ही शामिल था. लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने इसपर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम बांग्लादेश के खिलाफ रिंकू सिंह को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. सबा करीम ने अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग के लिए चुना है. बता दें, रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन सबा करीम का मानना है कि रिंकू को ज्यादा गेंदें नहीं मिलती, अगर उन्हें ऊपर मौका मिलेगा तो वह ज्यादा योगदान दे सकते हैं.

सबा करीम ने दिया बड़ा बयान 

सबा करीम अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं. बता दें, रिंकू सिंह भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन सबा करीम का मानना ​​है कि रिंकू को ज्यादा गेंदें नहीं मिलती हैं और अगर उनको ज्यादा गेंद मिलता है तो वो बहुत अच्छा करने वाले है. सबा करीम ने एक मीडिया चैनल में बात करते हुए कहा, हमको ज्यादा उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह भारत के ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने आगे कहा, रिंकू को हमेशा छठे या सातवें नंबर भेजा जाता है, जिसके कारण उनको कम गेंद खेलने को मिलता हैं. रिंकू कुछ गेंद के लिए नहीं वो एक कंपलीट प्लेयर हैं. अगर उनको ज्यादा गेंद मिलेगा तो वो बहुत अच्छा योगदान देंगे. 

टी20 सीरीज के लिए ये रही टीम इंडिया की लिस्ट 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा,  रिंकू सिंह,  नितीश कुमार रेड्डी,  संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव और हर्षित राणा.