IND vs BAN, Test: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जहां भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने दबदबे को बरकरार रखने उतरेगी तो वहीं पर पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप कर आने वाली बांग्लादेश की टीम एक और बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करती नजर आएगी.
इस बीच आपको ये भी बताते चलें कि ये टेस्ट सीरीज कई मायनों में भारत और उसके खिलाड़ियों के लिए खास रहने वाली है क्योंकि इस सीरीज में रिकॉर्ड्स की बारिश होती नजर आ सकती है. आइये एक नजर इस सीरीज में बन सकने वाले उन रिकॉर्ड पर डालते हैं जो भारतीय खिलाड़ी यहां बना सकते हैं.
टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने का मौका: भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका है. सबसे पहले, टीम इंडिया टेस्ट जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथी सबसे सफल टेस्ट टीम बन सकती है. इसके अलावा, अगर भारत पहला टेस्ट जीत लेता है, तो यह पहली बार होगा जब भारत के टेस्ट जीतने की संख्या हार से ज्यादा होगी.
विराट कोहली के सामने व्यक्तिगत कीर्तिमान: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में कई व्यक्तिगत कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के करीब हैं और अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ 152 रन बना लेते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. इसके अलावा, कोहली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से ज्यादा शतक लगाने के भी करीब हैं.
भारतीय स्पिनरों का दबदबा: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के पास भी इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका है. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों की सूची में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं. वहीं, जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन लेने वाले दुनिया के दूसरे लेफ्ट-आर्म स्पिनर बन सकते हैं.
विराट और रोहित का जोड़ीदार: रोहित शर्मा और विरात कोहली की जोड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा हथियार रही है. इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिल सकती है, जो टीम इंडिया को जीत की ओर ले जाए.
WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के नतीजे का असर भी काफी निर्णायक साबित हो सकता है जिसका पहला मैच चेन्नई तो दूसरा कानपुर में खेला जाएगा. मौजूदा स्थिति की बात करें तो भारतीय टीम 68.51 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर तो बांग्लादेश की टीम 45.83 जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर काबिज है.
किस नतीजे से अंकतालिका में क्या होगा असर