Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालिंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. सांतवें दिन भारत को 21वां मेडल मिल गया है. सचिन सरजेराव ने शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 16.32 के स्कोर के साथ एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए शॉटपुट की मेंस F-46 कैटेगरी में सिल्वर जीता. सचिन गोल्ड से 0.06 मीटर से चूक गए. पेरिस में आज भारत को और मेडल की उम्मीद है.
पुरुष शॉटपुट F46 कैटेगरी के फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा प्रयास 15.95 मीटर का रहा. दूसरा प्रयास 16.32 मीटर नया एशियन रिकॉर्ड है. इसके पहले भी सचिन ने कई मेडल जीते हैं. उन्होंने मई 2024 में जापान में हुई वर्ल्ड पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
सचिन खिलारी महाराष्ट्र से आते हैं. वह F46 कैटेगिरी में खेलते हैं. इस कैटेगिरी में एथलीटों के लिए है जिनके हाथ में कमजोरी, कमजोर मसल्स या हाथों के मूवमेंट में कमी होती है. सचिन 9 साल की उम्र में साइकिल से गिर गए थे जिसके कारण उनका एक हाथ बुरी तरह से टूट गया था.
पैरालिंपिक के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने इतने मेडल जीते हैं. भारत ने अब तक 21 मेडल जीत लिए हैं। यह पैरा गेम्स के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 19 मेडल्स जीते थे. पेरिस में भारत की झोली में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. मेडल की टैली में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!