Asian Games 2023: भारत ने 1982 के बाद पहली बार घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम ड्रेसेज स्पर्धा में भारत 209.205 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि चीन को 204.882 अंकों के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा वहीं, हांगकांग 204.852 अंकों के साथ प्रतिस्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहा.
चीन के हांगझोऊके टोंगलू घुड़सवारी केंद्र में हुई इस घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत के सभी चारों घुड़सवारों सुदीप्ति हजेला सुदीप्ति हजेला, हृदय विपुल छेदा, अनुष अग्रवाल और दिव्यकृति सिंह ने ड्रेसेज स्पर्था में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
ड्रेसेज टीम इवेंट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों के अंकों को ही गिना गया. भारत की ओर से अनुष अग्रवाल ने 71.088 अंकों के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया, वह अंतिम समय तक लड़े और भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को कायम रखा. आखिरकार भारत चीन को पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा.
#EquestrianExcellence at the 🔝
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
After 41 long years, Team 🇮🇳 clinches🥇in Dressage Team Event at #AsianGames2022
Many congratulations to all the team members 🥳🥳#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 🇮🇳 pic.twitter.com/CpsuBkIEAw
एशियन गेम्स की घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत ने चौथी बार गोल्ड अपने नाम किया है, जबकि वह इस खेल में अब तक 13 मेडल जीत चुका है. भारत ने घुड़सवारी में अपने तीनों गोल्ड 1982 में दिल्ली में हुए एशियाई खेलों में जीते थे.
रघुबीर सिंह ने एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारतीय टीम ने सामूहिक खेल में भी स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा रूपिंदर सिंह बराड़ ने एकल टेंट पेगिंग में गोल्ड अपने नाम किया.
अपने इस प्रदर्शन के साथ अनुश अग्रवाल एकल ड्रेसेज प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, यह खेल अभी तीन दिनों तक जारी रहेगा, जबकि विपुल हृदय छेड़ा आज के प्रदर्शन के बाद एकल ड्रेसेज स्पर्धा में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसी के साथ भारत एशियन गेम्स 2023 में अब तक 14 मेडल जीतकर मेडल टैली में छठे स्थान पर आ गया है. भारत ने अब तक 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
एशियन गेम्स में 78 मेडल (45 गोल्ड, 23 सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज) जीतकर चीन अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. इसके बाद कोरिया 41, जापान 34, उज्बेकिस्तान 20, हांगकांग 15 मेडल के साथ अंक तालिका में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.