इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस नए खिलाड़ी को मिली कप्तानी
India Men's Mix Disability Squad: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दिव्यांग टीम 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और रविंद्र गोपीनाथ सांते को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
India Men's Mix Disability Squad: भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा जा रहा है. डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ सात टी-20 मैचों की ऐतिहासिक सीरीज के लिए भारतीय मिश्रित दिव्यांग पुरुष टीम की घोषणा कर दी है. यह सीरीज जून और जुलाई 2025 में यूनाइटेड किंगडम के प्रमुख मैदानों पर खेली जाएगी. इस बार टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र गोपीनाथ सांते को सौंपी गई है, जो अपनी अनुशासित और प्रेरणादायक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं.
यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब भारत की मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही है. इस टीम में शारीरिक, सुनने में अक्षम, और बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ी शामिल हैं. यह दौरा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सहयोग से आयोजित हो रहा है और समावेशी खेलों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सीरीज केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सशक्तिकरण, समानता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है.
जयपुर में अभ्यास करेंगे खिलाड़ी
टीम की तैयारी के लिए 7 से 14 जून तक जयपुर में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस, रणनीतिक योजना और टीम के बीच तालमेल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यह शिविर सुनिश्चित करेगा कि खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हों.
भारतीय टीम का स्क्वाड
भारतीय मिश्रित दिव्यांग टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका नेतृत्व रविंद्र गोपीनाथ सांते करेंगे. उप-कप्तान वीरेंद्र सिंह हैं. टीम में विभिन्न दिव्यांगता वर्गों के खिलाड़ी शामिल हैं, जैसे:
शारीरिक अक्षमता (PD): रविंद्र गोपीनाथ सांते (कप्तान), विक्रांत रविंद्र केनी, राधिका प्रसाद, राजेश इरप्पा कन्नूर, नरेंद्र मंगोरे.
सुनने में अक्षम (Deaf): साई आकाश, उमर अशरफ, वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान), संजू शर्मा, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार.
बौद्धिक अक्षमता (ID): विकास गणेशकुमार, प्रवीण नایلवाल, ऋषभ जैन, तरुण.
विकेटकीपर: योगेंद्र सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: माजिद मग्रे, कुलदीप सिंह, कृष्णा गौड़ा, जितेंद्र नागराजू.
सीरीज का शेड्यूल
- 21 जून: पहला टी-20, टॉन्टन, शाम 6:30 बजे
- 23 जून: दूसरा टी-20, वॉर्म्सले, शाम 5:00 बजे
- 25 जून: तीसरा टी-20, लॉर्ड्स, दोपहर 3:30 बजे
- 27 जून: चौथा टी-20, वॉर्सेस्टर, शाम 5:00 बजे
- 29 जून: पांचवां टी-20, वॉर्सेस्टर, दोपहर 2:30 बजे
- 1 जुलाई: छठा टी-20, ब्रिस्टल, दोपहर 2:00 बजे (डबल हेडर)
- 3 जुलाई: सातवां टी-20, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे
और पढ़ें
- IPL 2025: बेंगलुरु के खिलाफ क्वालीफायर में श्रेयस अय्यर की वजह से हारी पंजाब किंग्स! दिग्गज ने कप्तान पर उठाए सवाल
- पटना एयरपोर्ट पर पीएम से मिले वैभव सूर्यवंशी, मोदी ने युवा क्रिकेटर की तारीफ में कही ये बात
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, केएल राहुल ने BCCI से की थी खास अपील