Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफान मचा दिया है. मंधाना ने वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत से सबसे तेज सेंचुरी लगा दी है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को उन्होंने सिर्फ 50 गेंद पर शतक लगाया. अलाना किंग की गेंद पर मंधाना ने छक्का लगाकर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इसके पहले ये रिकॉर्ड उनके नाम ही था. विमेंस वनडे में उन्होंने 70 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी. यह विमेंस वनडे में ओवरऑल दूसरा सबसे तेज शतक रहा. ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 45 गेंद पर सेंचुरी लगा चुकी हैं.
First #TeamIndia batter to score back-to-back ODI hundreds twice in women's cricket 🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 20, 2025
Exemplary batting from Smriti Mandhana 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Z0OmZGVfVU#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/6tGBaqkAme
ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने 413 रनों का टारगेट दिया
तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने 413 रनों का टारगेट दिया है. भारत ने जोरदार शुरुआत किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच की शुरुआत ही आक्रामक अंदाज में की. कप्तान एलिसा हीली ने 18 गेंदों पर 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे. उन्होंने ओपनर जॉर्जिया वोल के साथ पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी निभाई. हीली के आउट होने के बाद वोल ने एलिसा पेरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी की. वोल ने 68 गेंदों पर 81 रन (14 चौके) बनाए, जबकि पेरी ने 72 गेंदों पर 68 रन (सात चौके, दो छक्के) जोड़े.
अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने मध्यक्रम में उतरकर उन्होंने मात्र 75 गेंदों पर 138 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल था. ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मैच में 60 बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाए, जो महिला वनडे इतिहास में एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.
महिला वनडे में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
45 - मेग लैनिंग बनाम न्यूजीलैंड-डब्ल्यू, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
50 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया-डब्ल्यू, दिल्ली, 2025
57 - करेन रोल्टन बनाम दक्षिण अफ्रीका-डब्ल्यू, लिंकन, 2000
57 - बेथ मूनी बनाम भारत-डब्ल्यू, दिल्ली, 2025
59 - सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड-डब्ल्यू, डबलिन, 2018
60 - चमारी अथापथु बनाम न्यूजीलैंड-डब्ल्यू, गॉल, 2023
स्मृति के नाम भारतीय महिला टीम के लिए शीर्ष तीन सबसे तेज वनडे शतक हैं