IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान एंडी पाइक्रॉफ्ट का नाम लेकर रवि शास्त्री ने पाकिस्तान से ले लिए मजे!

IND vs WI 1st Test, Ravi Shastri: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान रवि शास्त्री ने एंडी पाइक्रॉफ्ट का नाम लेकर पाकिस्तान का मजाक बनाया.

X
Praveen Kumar Mishra

IND vs WI 1st Test, Ravi Shastri: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज से सबका ध्यान खींचा. इस बार उनके निशाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) था. शास्त्री ने टॉस के दौरान पाइक्रॉफ्ट का परिचय देते हुए एशिया कप 2025 की एक विवादास्पद घटना का जिक्र किया.

गौरतलब है कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इसकी जानकारी पाक कप्तान आगा सलमान को एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका विरोध किया था.

टॉस के दौरान रवि शास्त्री का तंज

टॉस के समय रवि शास्त्री ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एंडी पाइक्रॉफ्ट का स्वागत किया. उन्होंने कहा, "दुबई से सीधे यहाँ, हॉट सीट पर, हमारे अपने एंडी पाइक्रॉफ्ट!" शास्त्री का यह अंदाज और उनके चेहरे पर आई मुस्कान साफ बता रही थी कि वह एशिया कप के उस विवाद की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसमें पाइक्रॉफ्ट का नाम सुर्खियों में आया था. पाइक्रॉफ्ट के चेहरे पर भी शास्त्री के इस तरह के परिचय के बाद हल्की मुस्कान दिखी.

एशिया कप में क्या हुआ था?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट पर निशाना साधा. पीसीबी ने आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की और धमकी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकते हैं.

हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी की शिकायत को खारिज कर दिया और कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने केवल बीसीसीआई का संदेश पाकिस्तानी टीम तक पहुँचाया था. इस विवाद के चलते पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच भी एक घंटे देरी से शुरू हुआ था. 

PCB ने माफी मांगने का किया था दावा

विवाद को और हवा देते हुए पीसीबी ने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत के खिलाफ मैच में हुई गलतफहमी के लिए माफी माँगी थी. पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पाइक्रॉफ्ट पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन से बात करते दिखे लेकिन वीडियो में कोई आवाज नहीं थी.