IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज की अहमदाबाद में होगी जोरदार टक्कर, कब-कहां और कैसे देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.
IND vs WI 1st Test: भारतीय टीम ने हाल ही में समाप्त हुई एशिया कप 2025 में जीत हासिल की और अब टीम इंडिया अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम लंबे समय बाद अपने घर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
इससे पहले टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ किया था. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल के लिए कड़ी परीक्षा होने वाली है. गिल एशिया कप 2025 में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और ऐसे में उनके ऊपर रन बनाने का भी दबाव होने वाला है. तो वहीं वेस्टइंडीज के लिए सीरीज की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
कब और कहां होगा मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल यानी 2 अक्टूबर से होने वाली है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह के 9:30 बजे से होने वाला है. इस मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 9 बजे होगा.
टीवी पर कहां देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का सहारा ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा और अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध होगी.
भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और वेस्टइंडीज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाने वाली है. ऐसे में अगर आप इस मुकाबले को मोबाईल या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो उसके ऐप और वेबसाइट पर इसका आनंद ले सकते हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन. जगदीसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, खारी पियरे, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स.
और पढ़ें
- टी-20 की हिस्ट्री में 'अमर' हुए अभिषेक शर्मा, ICC ने दिया एशिया कप में रनों की बारिश करने का बड़ा इनाम
- IND vs WI: रोहित-विराट के बिना पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, गंभीर-गिल किसे देंगे प्लेइंग 11 में मौका
- IND vs PAK: 'SORRY! दुबई आकर ले जाएं ट्रॉफी-मेडल', ACC की मीटिंग में BCCI से बोले मोहसिन नकवी