menu-icon
India Daily

IND vs SL T20I: बड़ा झटका, सीरीज शुरू होने से पहले ही टूट गई इस खिलाड़ी की उंगली

IND VS SL T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि वनडे की कमान रोहित शर्मा के सौंपी गई है. टी20 सीरीज के पहले श्रीलंका के 2 स्टार गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
IND vs SL T20I
Courtesy: Twitter

IND VS SL T20I: 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इसके पहले ही श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका लगा है. दुष्मंथा चमीरा के बाद अब नुवान तुषारा भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इन दोनों स्टार गेंदबाजों का सीरीज से पहले ही चोटिल होकर बाहर होने श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है. बताया गया है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान नुवान अपनी उंगली तुड़वा बैठे हैं. उन्हें उंगली में फ्रैक्चर आया है. नुवान तुषारा की जगह दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है.

नुवान तुषारा ने पिछले दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप 2024 में टीम के लिए 3 मैचों में 8 विकेट झटके थे. 18 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. हालांकि टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद कप्तान वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी के पद से रिजाइन कर दिया था. तुषारा से पहले 32 साल के चमीरा भी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.



नुवान तुषारा का टी-20 करियर?

नुवान तुषारा का टी20 करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. अब तक के 11 मैचों में वो 14.57 की उम्दा औसत के साथ 19 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल जबकि 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. तुषारा ने ओवरऑल टी-20 क्रिकेट के 104 मैच में 144 विकेट झटके हैं.

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका और बिनुरा फर्नांडो.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल

27 जुलाई को पहला टी 20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई को दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई को तीसरा टी20 (पल्लेकेले)