IND vs SL 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, ये 5 खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच में एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. मेजबान टीम के स्टार स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं.
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडिम में होना है, जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी. इस अहम मैच से ठीक पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे श्रीलंका के ऐसे 5वें खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
वानिंदु हसरंगा का सीरीज से बाहर होना भारत के लिए राहत की बात है, क्योंकि वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं. इस खतरनाक लेग स्पिनर ने पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. मैच को टाई कराने में उनका अहम रोल रहा था. उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव का शिकार किया था. पूरे 10 ओवरों में उन्होंने 58 रन देकर 3 शिकार किए थे. साथ ही बैटिंग में डुनिथ वेलालागे की मदद करते हुए 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
जेफ्री वेंडरसे की एंट्री
वानिंदु हसरंगा के बाहर होने पर 34 साल के लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे की किस्मत खुली है. उन्होंने आखिरी 2 वनडे मैचों के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अनुसार पहले वनडे मैच के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय वानिंदु हसरंगा को बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद MRI स्कैन से वानिंदु हसरंगा की चोट की पुष्टि हुई है. इसलिए वो बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे.
चोट के चलते श्रीलंका के ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर
- दिलशान मदुशंका (हैमस्ट्रिंग चोट)
- मथीशा पथिराना (कंधे की चोट)
- दुष्मंथा चमीरा (ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण)
- नुवान तुषारा (अंगूठा)
- वानिंदु हसरंगा (हैमस्ट्रिंग)