IND vs SA: पिच पर आते ही विराट कोहली का हवाई फायर, छक्के से खोला खाता, Video

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने दूसरे वनड़े में छक्के के साथ अपना खाता खोला. उन्होंने एनगिडी द्वारा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में हवाई फायर किया.

Photo-Social Media grab
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. भारत ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया है. विराट कोहली ने छक्के के साथ अपना खाता खोला है.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने दूसरे वनड़े में छक्के के साथ अपना खाता खोला. उन्होंने एनगिडी द्वारा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में हवाई फायर किया. यशस्वी ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारा. वह 20 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं.

रोहित शर्मा सस्ते में आउट

पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 8 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए. रोहित को बर्गर ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया. बल्ला का बहुत ही महीन किनार लगा था. साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया, जो उसके पक्ष में रहा. रोहित ने यशस्वी (13*) के साथ पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. यशस्वी का साथ देने अब विराट कोहली आए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.