नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.
इस मुकाबले में वरुण के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. अगर वे अपनी फिरकी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को चकमा दे पाए तो फैंस के लिए ये शाम यादगार हो सकती है.
वरुण चक्रवर्ती इस समय टी-20 इंटरनेशनल में 47 विकेट ले चुके हैं. अगर वे मुल्लांपुर के मैच में सिर्फ 3 विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो उनके नाम 50 विकेट पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वे भारत के सिर्फ 12वें गेंदबाज बन जाएंगे.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 विकेट अभी अर्शदीप सिंह के नाम हैं, जिनके खाते में 107 विकेट हैं. वरुण अभी तक 30 मैचों की 28 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं और उनकी औसत तथा इकॉनमी बेहद किफायती रही है. 50 विकेट का आंकड़ा छूते ही वे भारत के चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती पहले ही खतरनाक साबित हो चुके हैं. उनके नाम इस प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 5 मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं. दूसरी तरफ अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 12 मैच खेलकर भी ठीक 14 विकेट ही लिए हैं.
यानी मुल्लांपुर में अगर वरुण सिर्फ एक विकेट भी लेते हैं तो वे भुवनेश्वर को पछाड़कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. नंबर-1 पर अभी अर्शदीप सिंह काबिज हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट झटके हैं.
पहले टी-20 मैच जो कटक में हुआ था, उसमें भी वरुण ने अपनी काबिलियत दिखाई थी. महज 3 ओवर फेंककर उन्होंने 19 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज उनकी बदलती गति और गोले जैसी घूमती गेंदों को पढ़ने में नाकाम रहे थे. फैंस को उम्मीद है कि मुल्लांपुर की पिच पर भी वरुण वैसा ही जादू दिखाएंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर यानी आज खेला जाना है. ये मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाना है और इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होने वाला है.