नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बुरी खबर आ रही है. बीसीसीआई अब उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है और इस बार दोनों को भारी झटका लग सकता है.
22 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की सालाना मीटिंग में रोहित और विराट का कॉन्ट्रैक्ट सबसे अहम मुद्दा होगा. इस मीटिंग के बाद रोहित और कोहली की सैलरी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
पिछले एक साल में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते हैं.
इसके बावजूद 2024-25 के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट साइकिल (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025) में दोनों कोहली और रोहित को जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ A+ कैटेगरी में रखा गया था. A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.
अब 2025-26 का नया कॉन्ट्रैक्ट साइकिल शुरू होने वाला है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई रोहित और विराट को फिर से A+ कैटेगरी में रखेगी या उन्हें ग्रेड A में डाल दिया जाएगा.
अगर दोनों को A+ से हटाकर ग्रेड A में डाला जाता है तो दोनों की सालाना सैलरी में 2 करोड़ रुपये की कटौती हो जाएगी. यानी 7 करोड़ की जगह उन्हें सिर्फ 5 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को A+ कैटेगरी में प्रमोट किया जा सकता है. अभी गिल ग्रेड A में हैं, जहाँ उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
अगर वे A+ में आते हैं तो उनकी सैलरी सीधे 7 करोड़ हो जाएगी. जडेजा और बुमराह पहले से ही A+ में हैं, उनकी पोजीशन सुरक्षित मानी जा रही है.
बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की 31वीं एनुअल जनरल मीटिंग 22 दिसंबर को वर्चुअली होगी. इसी मीटिंग में रोहित-विराट के भविष्य का फैसला होगा. यह मीटिंग नई बीसीसीआई टीम की पहली बड़ी मीटिंग भी होगी.
सितंबर में हुए बदलाव के बाद अब मिथुन मानहस अध्यक्ष हैं, रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष, जबकि देवजीत सैकिया सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया जॉइंट सेक्रेटरी बने हैं.