menu-icon
India Daily

IND vs SA: सीरीज में 2 स्टार खिलाड़ियों की एंट्री, शुभमन गिल पर भी आया ये बड़ा अपडेट

दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shubman Gill
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को पहले टेस्ट में 30 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज धराशायी हो गए. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को बराबर करने पर हैं. 

दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा. पहले टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गंभीर चोट लगी थी. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर स्वीप शॉट खेलते हुए उन्हें गर्दन में अचानक दर्द हुआ और वे मैदान पर गिर पड़े. केवल तीन गेंदों का सामना करने के बाद गिल को रिटायर्ड हर्ट लौटना पड़ा. चिकित्सकों ने उन्हें नेक कॉलर पहनने की सलाह दी और कम से कम तीन-चार दिनों का आराम बताया.

टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि गिल की फिटनेस अभी संदिग्ध बनी हुई है. यदि वे समय पर ठीक नहीं हुए, तो उपकप्तान ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है. यह चोट न केवल टीम की बल्लेबाजी को प्रभावित करेगी, बल्कि कप्तानी के अनुभव को भी चुनौती देगी. गिल ने अब तक सात टेस्ट मैचों में केवल एक बार टॉस जीता है, जो उनकी कप्तानी यात्रा में एक कमजोरी के रूप में उभरा है.

नितीश कुमार रेड्डी की टीम में वापसी

इस बीच, टीम इंडिया ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले स्क्वॉड में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया गया था, ताकि वे राजकोट में इंडिया ए की व्हाइट बॉल टीम के साथ साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज खेल सकें. लेकिन अब गिल की चोट को देखते हुए रेड्डी को जल्दी बुला लिया गया है. वे 18 नवंबर को ईडन गार्डन्स में टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल होंगे.

22 वर्षीय रेड्डी दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. गुवाहाटी की पिच को देखते हुए उनकी ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. यदि गिल बाहर हुए, तो रेड्डी मिडिल ऑर्डर में जगह बना सकते हैं, खासकर लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए.

दक्षिण अफ्रीका टीम में आया नया खिलाड़ी

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने स्क्वॉड में एक नया खिलाड़ी शामिल किया है.उनके स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को ट्रेनिंग के दौरान पसलियों में चोट लगी, जिसके कारण वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सके. उनकी जगह लुंगी एनगिडी को कवर के तौर पर जोड़ा गया है. लुंगी एनगिडी भारत भी आ गए हैं और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं.