गुवाहाटी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है. इसी के साथ टीम इंडिया का इस सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया है.
भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों से हार मिली है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 25 सालों बाद भारत के घर में सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ साल 2000 में इंडिया में क्लीन स्वीप किया था.
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट मैच 408 रनों से अपने नाम किया है. इसी के साथ मेहमान टीम ने दोनों मुकाबले में जीत हासिल कर भारत का क्लीन स्वीप कर दिया है. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने ऐसा कारनामा किया था.
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की और पहली पारी में 489 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
प्रोटियाज के लिए सबसे अधिक सेनुरन मुथुसामी ने 109 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा मार्को जैंसन ने भी 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रनों पर सिमट गई थी और मार्को जैंसन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे.
दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी की और 260 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इसी के साथ मेहमान टीम ने भारत को जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए इस पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.
549 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया से उम्मीद थी कि इस मुकाबले को ड्रॉ कर लेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए.