menu-icon
India Daily

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर शुरु हुई उथल-पुथल, सेलेक्टर ने अचानक दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से उथल-पुथल शुरु हो चुकी है. दरअसल, सेलेक्शन पैनल से पूर्व कप्तान ने इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद नई बहस छिड़ गई है.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: X

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर बल्लेबाज अजहर अली ने अचानक राष्ट्रीय चयन समिति और नेशनल क्रिकेट अकादमी के युवा विकास विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है. 

यह खबर उस वक्त आई जब बोर्ड ने दूसरे पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन और अंडर-19 टीमों की पूरी कमान सौंप दी. बोर्ड में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इसी वजह से अजहर ने भी इस्तीफा दिया है.

अजहर अली ने क्यों छोड़ा पद?

सूत्रों के मुताबिक अजहर अली ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपना इस्तीफा पीसीबी को भेज दिया था और बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया. 97 टेस्ट खेल चुके अजहर पिछले साल ही चयनकर्ता और युवा विकास प्रमुख बने थे लेकिन अब वे बोर्ड के कामकाज से काफी निराश हो चुके थे.

बोर्ड के कार्यों से निराश थे अजहर

सूत्र बताते हैं कि बोर्ड में कागजी कार्यवाही और तानाशाही से उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी. साथ ही युवा खिलाड़ियों को तैयार करने के उनके कई सुझावों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. 

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बिना उनसे सलाह किए सरफराज अहमद को शाहीन और अंडर-19 टीमों की पूरी जिम्मेदारी दे दी गई. इससे अजहर का मानना था कि उनकी मुख्य जिम्मेदारी ही उनसे छीन ली गई है.

सरफराज को मिली बड़ी ताकत

पिछले कुछ समय से सरफराज अहमद पहले मेंटर और फिर क्रिकेट मामलों के सलाहकार के तौर पर बोर्ड से जुड़े हुए थे. अब उन्हें पाकिस्तान शाहीन और अंडर-19 टीमों का पूरा नियंत्रण दे दिया गया है. कोचों की परफॉर्मेंस देखना, चयन, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करना और टीमों के साथ विदेश दौरों पर जाना सब कुछ अब उनके हाथ में है.

पीसीबी में पुरानी बीमारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में यह कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ सालों में कई पूर्व खिलाड़ी और विदेशी कोच या तो बीच में ही चले गए या उन्हें हटा दिया गया. अभी हाल ही में महिला टीम के मुख्य कोच मोहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद नवीनीकरण नहीं किया गया था.