साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर की कौन लेगा जगह? कप्तान केएल राहुल ने दिया हिंट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से पहले कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग 11 को लेकर हिंट दिया है. ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर यानी रविवार को रांची के JSCA स्टेडियम में होगा. इस पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर हिंट दिया है.
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में नंबर चार पर किसे खेलने का मौका मिलेगा, इसको लेकर कप्तान केएल राहुल ने हिंट दिया है.
ऋषभ पंत के खेलने पर दिया बयान
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने साफ कर दिया कि अगर ऋषभ पंत टीम में हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनकी ही होगी. राहुल ने कहा, "अगर ऋषभ ग्यारह में होंगे तो वो ही दस्ताने पहनेंगे और मैं मैदान पर फील्डिंग करूंगा."
राहुल ने यह भी बताया कि जरूरत पड़ी तो पंत बिना विकेटकीपिंग किए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाजी इतनी मजबूत है. हालांकि, पहले मैच में पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में ही नजर आएंगे.
लंबे समय बाद वनडे में पंत की वापसी
ऋषभ पंत पिछले साल अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे के बाद से ही 50 ओवर के फॉर्मेट से बाहर थे. कार एक्सीडेंट के बाद लंबी चोट से उबरने के बाद उन्होंने टेस्ट और टी-20 में शानदार वापसी की थी लेकिन वनडे टीम में जगह बनाने में थोड़ा वक्त लगा. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे फिर नीली जर्सी में दिखेंगे.
पंत ले सकते हैं अय्यर की जगह
अगर पंत प्लेइंग 11 में खेलते हैं, तो वे नंबर 4 पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि टॉप-3 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल या फिर ऋतुराज गायकवाड़ खेलते हुए दिखेंगे.
इसके अलावा नंबर 5 पर राहुल और छठे-सातवें नंबर पर ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है. ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि पंत ही चौथे नंबर पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ की भी हो सकती है वापसी
कप्तान राहुल ने ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की. करीब दो साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे ऋतुराज ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल ने कहा, "ऋतु विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. दुर्भाग्य से हमारा टॉप ऑर्डर इतना मजबूत है कि उन्हें मौके कम मिल पाते हैं लेकिन जो भी मौका मिला है उन्होंने उसे अच्छे से इस्तेमाल किया है."
और पढ़ें
- IND vs SA: पहले वनडे मैच के लिए रांची में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, कब और कहां देखें मुकाबला
- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में पिच से किसे मिलेगी मदद? कैसा रहेगा रांची का मौसम
- टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करेगी साउथ अफ्रीका! टीम इंडिया पर हावी रहे हैं प्रोटीज, देखें आंकड़े