IND vs SA: भारत को रायपुर में 358 रन बनाने के बावजूद क्यों मिली हार? कप्तान केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया. इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने इसका कारण बताया है.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए. विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़े लेकिन फिर भी भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी.
दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य 4 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. यह भारत में किसी विदेशी टीम द्वारा किया गया संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफलतापूर्वक चेज था. मैच हारने के बाद कप्तान केएल राहुल ने हार की वजह बताई.
केएल राहुल ने बताया कारण
केएल राहुल ने कहा, "यह हार इतनी कड़वी नहीं लग रही क्योंकि इतनी ज्यादा ओस थी कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. टॉस का बहुत बड़ा रोल रहा. मैं खुद को कोस रहा हूं कि टॉस हार गया." दरअसल, यह भारत का लगातार 20वां टॉस हारना था, जो अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड है.
बल्लेबाजी में आखिरी 11 ओवरों में खोया मोमेंटम
भारत की पारी जब 39 ओवर में 284/3 थी तब लग रहा था कि टीम आसानी से 380-400 तक पहुंच जाएगी. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी. हालांकि, आखिरी 11 ओवरों में सिर्फ 74 रन ही बन सके. कई विकेट गिरे और रन रेट अचानक गिर गया.
कप्तान केएल राहुल ने साफ कहा कि टीम ने 20-30 रन कम बनाए. उन्होंने कहा, "350 रन अच्छा स्कोर लगता है लेकिन ड्रेसिंग रूम में हमारी बात यही थी कि ओस को देखते हुए गेंदबाजों को 20-25 रन का अतिरिक्त कुशन चाहिए था. हम आखिरी ओवरों में और दबाव बना सकते थे. यह कमी हम सुधार सकते थे."
रवींद्र जडेजा की धीमी बल्लेबाजी
इस मुकाबले में आखिरी के ओवरों में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. राहुल ने 43 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जहां पर उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी अधिक का रहा.
इसके अलावा दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, जिन्होंने धीमी बैटिंग की. जडेजा ने 27 गेंदों पर 24 रनों की धीमी पारी खेली. भारत की हार का ये भी एक कारण था.
और पढ़ें
- IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भेदा पहाड़ सा लक्ष्य, भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
- IND vs SA: रायपुर वनडे में कोहली का 'विराट' कारनामा, ऐसा करने वाले बने विश्व के पहले बल्लेबाज
- IND VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक की वापसी, गिल का क्या हुआ?