menu-icon
India Daily

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025: हर्ष दुबे की धमाकेदार पारी से भारत ने ओमान को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप बी के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ए ने ओमान को 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया.

Gyanendra Sharma
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025: हर्ष दुबे की धमाकेदार पारी से भारत ने ओमान को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की
Courtesy: Photo-Social Media

दोहा: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप बी के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ए ने ओमान को 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया. वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह 'करो या मरो' का मैच मंगलवार को संपन्न हुआ. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ए ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

ओमान के कप्तान हम्मान मिर्जा ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. हम्मान ने 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जो ओमान को मजबूत आधार देने वाली थी. लेकिन उसके बाद मिडिल ऑर्डर ने निराश किया. सैशिव नारायण ने 16 और करण सोनावले ने 12 रनों का योगदान दिया, जबकि आर्यन बिष्ट 4 और सुफियान महमूद 8 रनों पर आउट हो गए. जिकरिया इस्लाम और मुजाहिर रजा तो खाता भी नहीं खोल सके.

ओमान की पारी को संभालने का बीड़ा वसीम अली ने उठाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का जड़कर नाबाद 54 रनों की जुझारू पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने से स्कोरबोर्ड पर 135 का मॉडेस्ट टोटल ही टिका. भारत ए के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गुरजापनीत सिंह और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि विजयकुमार वैशाख, नमन धीर और हर्ष दुबे ने एक-एक सफलता हासिल की. 

हर्ष दुबे और नेहल वाधवाड़ा ने संभाला मोर्चा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारत ए टीम को शुरुआती झटके लगे. वीबव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम पर दबाव बन गया. लेकिन नमन धीर ने संभलकर खेलते हुए पारी को संभाला. हालांकि, सैमे की गेंद पर वे 3 विकेट के स्कोर पर आउट हो गए.

हर्ष दुबे की फिफ्टी

इसके बाद हर्ष दुबे ने मोर्चा संभाला. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और चौके जड़कर रन रेट को नियंत्रण में रखा. दुबे ने 50 रनों के करीब पहुंचते हुए पारी को गति दी, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट टी20 के लिहाज से कम रहा. नेहल वाधवड़ा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारत ए ने 136 रनों का टारगेट 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. ह

 ग्रुप बी में पाकिस्तान शाहीन्स का दबदबा, भारत ए की वापसी

ग्रुप बी में पाकिस्तान शाहीन्स ने पहले ही सेमीफाइनल की पक्की सीट हासिल कर ली है. उन्होंने अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत ए को 8 विकेट से हराना भी शामिल है. लेकिन जितेश शर्मा की टीम ने ओमान पर जीत के साथ वापसी की और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार से खुद को बचा लिया. ओमान के लिए यह हार निराशाजनक रही, क्योंकि वे भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने हुए थे. UAE पर उनकी पिछली जीत के बावजूद यह मैच उनके लिए अंतिम साबित हुआ.