IND vs SA: विशाखापट्टनम में निर्णायक मुकाबला आज, फ्री में लाइव कैसे देखें भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे वनडे के लिए विशाखापट्टनम में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच शनिवार, 6 दिसंबर यानी आज खेला जाना है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है क्योंकि इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है.
भारत ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले में 17 रनों से जीत हासिल की थी. तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया था और सीरीज को बराबरी पर ला दिया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरा वनडे मैच आप फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.
बराबरी पर खड़ी है वनडे सीरीज
3 मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. भारत ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले में 17 रनों से जीत हासिल की थी. तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की और 359 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर चेज कर सीरीज में बराबरी कर ली. ऐसे में अब तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है.
रोहित और कोहली की वापसी
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वापसी की. कोहली ने तो दो मैचों में लगातार 2 शतक ठोक डाले हैं. तो वहीं रोहित ने पहले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था. ऐसे में अब इस मैच में दोनों दिग्गजों से उम्मीद होगी कि वे बड़ी पारी खेलें और टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाएं.
भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से होने वाली है. तो वहीं इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा.
कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जहां से आप टीवी पर इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच फ्री में कैसे देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.